मुरादाबाद, अप्रैल 14 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर के कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर पार्क में पहुंच कर डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। महानगर मंत्री गौरव क्षत्रिय ने बताया कि भीमराव आंबेडकर भारतीय समाज के एक ऐसे महान चिंतक, संविधान निर्माता और लोकप्रिय नेता थे, जिन्होंने जीवनभर समाज से छुआछूत और जातिवादी मतभेदों को मिटाते हुए सभी के लिए समान अधिकारों की पैरवी की। प्रांत सह संयोजक (एसएफएस) छविनाथ अरोड़ा ने बताया कि बाबा साहब ने नारी उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। इस मौके पर आयुष चौधरी, राजा शर्मा, साहिल कठेरिया, शुभम कुमार, तेजस कपूर, विषद भास्कर, अगनीश गौतम, अरुण कुमार, कपिल कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...