भागलपुर, मई 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता एबीवीपी टीएनबी कॉलेज यूनिट ने गुरुवार को कॉलेज में पक्षी मित्र अभियान चलाया। यूनिट अध्यक्ष सुमित कुमार की अगुवाई में चले अभियान के दौरान कॉलेज में जगह-जगह पक्षियों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था की। ताकि इस भीषण में पक्षियों की प्यास को बुझाया जा सके। इस मौके पर एसएफडी प्रमुख कुणाल सिंह ने कहा कि हम सभी पक्षी मित्र अभियान के माध्यम से पक्षियों के संरक्षण के लिए एकजुट हुए। क्योंकि पक्षी हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। मौके पर सोहम शुभम, दिव्यम, चुनमुन सिंह, पायल, जगजीवन, आकाश, रॉकी, आलोक, सचिन, देव आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...