बुलंदशहर, जुलाई 10 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर सिकंदराबाद इकाई द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 18 विद्यालयों के 220 विद्यार्थियों को सम्मानित किया और प्रदेश एवं राष्ट्रीय में खेलों में नाम रोशन कर रहे विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ नवीन राजपूत, मुख्य वक्ता अंशु भाटी जिलाध्यक्ष, कर्मवीर भाटी जिला संयोजक ,नगर अध्यक्ष अरविंद नोहिय उपस्थित रहे।मुख्य वक्ता अंशु भाटी ने बताया कि परिषद का 77वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।मुख्य अतिथि डॉ नवीन राजपूत ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्र का पुनर्निर्माण कर विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान कर रहा है।नगर अध्यक्ष अरविंद नोहिया ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना से ही सतत...