साहिबगंज, जुलाई 20 -- राजमहल, प्रतिनिधि। पवित्र सावन माह के दूसरी सोमवार को लेकर शनिवार की देर शाम शहर की सूर्य देव घाट उत्तर वाहिनी गंगा से शिवगादी, मोती झरना, मुरली आदि शिवालय जाने वाले कांवरियों के बीच एबीवीपी कार्यकर्ता आदित्य दत्ता के नेतृत्व में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत कांवरियों की सेवा की गई। इस क्रम में कांवरियों के बीच ठंडा पानी व शर्बत का वितरण किया गया। आदित्य दत्ता ने बताया कि सावन के चारों सोमवार को लेकर शनिवार और रविवार को कांवरियों के बीच पानी- शरबत आदि का वितरण किया जायेगा। इसके अलावा प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए बेलपत्र, फूल , दूध दूध आदि की व्यवस्था की जाती है। मौके पर सुहानी साहा, दिशा हालदार, सृष्टि कुमारी, रवीना हालदार, अंकित राजवंशी, सूरज मंडल आदि अन्य उपस्थित थे। वही सार्वजनिक छठ पूजा समिति सूर्य देव...