रुद्रपुर, जनवरी 20 -- खटीमा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की खटीमा इकाई ने मंगलवार को युवा पखवाड़े के अवसर पर ट्रैफोर्ड पब्लिक स्कूल में विचार गोष्ठी की। मुख्य वक्ता नीरज सिंह धामी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इतिहास के बारे में बताया गया। नीरज ने छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनके मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सर्वाधिक छात्र-छात्राओं को एबीवीपी से जुड़ने और छात्र हित में कार्य करने एवं समाज के लिए कार्य करने की बात कही। यहां छात्र संघ उपाध्यक्ष घनश्याम राणा, धीरज कन्याल, प्रियांशु चंद, हर्षित, दीपेश जोशी, हर्षवर्धन, सूरज जोशी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...