मुजफ्फर नगर, मई 6 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने ओजस पंडित के नेतृत्व में अनेक छात्र-छात्राओं ने नावल्टी चौक पर आतंकवाद का पुतला फूंका। एबीवीपी छात्रों में पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या किए जाने पर सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर भारी आक्रोश दिखाई दिया। उन्होंने मांग की ै कि जल्द से जल्द इस प्रकरण में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, नहीं तो छात्र इससे बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...