हरिद्वार, जून 26 -- हरिद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रुद्रप्रयाग में आयोजित चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग में हरिद्वार विभाग के लिए नवीन दायित्वों की घोषणा की गई। अभ्यास वर्ग में संगठनात्मक ढांचे को और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। अभ्यास वर्ग में हरिद्वार विगाग के विभाग संयोजक आर्यन नामदेव, विभाग छात्रा प्रमुख ईशा कुमारी, जिला प्रमुख राहुल सिंह, जिला संयोजक सौरभ शर्मा, सह संयोजक पायल प्रजापति और नितिन चौहान को नगर विस्तारक का दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री मनीष राय, प्रांत सह मंत्री विशाल भारद्वाज ने नव नियुक्त कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...