बदायूं, सितम्बर 7 -- बदायूं।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहसवान जिले का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का शुभारंभ वजीरगंज के जेजे ज्ञान डिग्री कॉलेज में हुआ। जिसमें जिले की 10 नगर इकाइयों के करीब 80 छात्र छात्राओं का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। अभ्यास वर्ग का शुभारंभ प्रान्त मंत्री अंकित पटेल, विभाग संगठन मंत्री आकाश पाल,जिला संयोजक नमन गुप्ता,जिला विस्तारक अरुण सूर्यवंशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। अभ्यास वर्ग के कार्यक्रम प्रमुख व जिला सह संयोजक आशीष देव मिश्रा ने बताया कि वर्ग के प्रथम दिवस उदघाटन सत्र, सैद्धान्तिक भूमिका, कार्यपद्धति, इन तीन सत्रों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। पहला सत्र जो विद्यार्थी परिषद के इतिहास एवं विकास का सत्र था वह प्रांत मंत्री अंकित पटेल ने लिया। इसके बाद सैद्धांतिक भूमिका का सत्र विभाग सह संयोजक मोहित...