साहिबगंज, सितम्बर 15 -- राजमहल, प्रतिनिधि। एबीवीपी की राजमहल नगर इकाई पुनर्गठन को लेकर रविवार शहर के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में संगठन मंत्री बादल कौशिक तिवारी एवं विभाग संयोजक संजय दत्त के नेतृत्व में बैठक हुई। मौके पर नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। सर्वसम्मति से निमित कुमारी को नगर अध्यक्ष, सीकेन मंडल को नगर उपाध्यक्ष, सुहानी शाह को नगर मंत्री, आदित्य दत्त को सह नगर मंत्री बनाया गया। वहीं सोनू पासवान को नगर कार्यालय मंत्री, निकिता राजवंशी को नगर कोष प्रमुख, प्रिंस शाह को नगर सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। महाविद्यालय स्तर पर भी नई टीम गठित की गई। उसमें मनोज मालतो को बीएसएनल बोहरा कॉलेज अध्यक्ष, कॉलेज मंत्री मिथुन रविदास अभिषेक दत्ता को मॉडल कॉलेज अध्यक्ष चुना गया। मौके पर अभी यादव, आदित्य कुमार गुप्ता, सृष्टि शाह , सिपा सी...