आगरा, जुलाई 7 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस सप्ताह के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया। सोमवार को विवि के खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ अभाविप के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रशांत गुप्ता, महानगर अध्यक्ष डॉ. राजेश कुशवाह, अपूर्वा सिंह, महानगर मंत्री शिवांग खंडेलवाल, ईशा शाक्य ने किया। मुख्य वक्ता विपिन गुप्ता ने बताया कि परिषद 77वें स्थापना दिवस की ओर अग्रसर है। यह यात्रा भारत के विकास की यात्रा रही है। कार्यक्रम अतिथि अपूर्वा सिंह ने बताया कि इस देश का कल्याण हमारे और आपके हाथ में हैं। आज इस भ्रम की दुनिया में हम अपने पथ से विचलित न हो। हमें केवल देश को केंद्र बिंदु मान कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। प्रो. प्रशांत गुप्ता...