पिथौरागढ़, जुलाई 16 -- पिथौरागढ़। सीमांत में अभाविप की नई नगर कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें जिला संयोजक तिलक पाठक ने बताया कि चंदन जीना को नगर अध्यक्ष,जतिन भट्ट को मंत्री,दिव्यांशु जोशी, हिमांशु जोशी,दीक्षा पाण्डे को सह मंत्री,भावना भट्ट,दीपक प्रकाश,पूजा पंत को उपाध्यक्ष चुना गया। शिवम कांडपाल को नगर एसडीएफ संयोजक,रोनित को एसएफएस संयोजक,नीरज रौतेला को सह संयोजक,उमेश धामी को नगर खेलो भारत संयोजक,साहिल बसेडा को तहसील संयोजक चुना गया। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री मृदुल भट्ट,विभाग प्रमुख खीमा बेनीवाल,दिवस ओझा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...