फतेहपुर, मई 31 -- फतेहपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गाजीपुर इकाई का पुर्नगठन किया गया। जिसका शुभारंभ माता सरस्वती व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। नगर इकाई में शान खान को नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर ज्ञान स्वरूप, मनोज सिंह परिहार, संदीप सिंह, ब्रजेंद्र, मंत्री शिवा अग्निहोत्री, सहमंत्री हरिओम चौरसिया, हिमांशु गुप्ता, आशीष तिवारी, अमरपाल, प्रेम द्विवेदी, सोशल मीडिया राज दीक्षित, सत्यम, एसएफडी जितेंद्र शिवहरे, सह एसएफडी शीलू देवी, राष्ट्रीय कला मंच आरती देवी, प्रिंस, आयुष, दीपांशु, हेमंत, अभिषेक, गौरव, शनि, शिवम, प्रिंस सिंह, प्रभात, अनुपम, सुमित, निखिल, अमित, विक्षत, शिवम यादव, प्यारेलाल, विनय को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। जबकि चुनाव अधिकारी के रूप में जिला संयोजक अक्षय जयहिंद मौजूद ...