गाज़ियाबाद, जुलाई 8 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। राजेंद्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 77वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच एआई और नई शिक्षा नीति (एनईपी) पर वाद-विवाद प्रतियोगिताएं कराई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश रघुवंशी ने एबीवीपी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अंतर्गत कार्यरत है और छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में बदलने का कार्य करता है। एबीवीपी के सह संयोजक तनिष्क ने परिषद की कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए कहा कि यह संगठन युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करता है। इस अवसर पर एबीवीपी के सह संयोजक कुलदीप, उपप्रधानाचार्य रमा शर्मा...