नई दिल्ली, अगस्त 5 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और डूसू पदाधिकारियों का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को समाप्त हो गया। डीयू प्रशासन ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों से औपचारिक बातचीत के बाद प्रशासन ने आंदोलन को समाप्त करने की अपील की। एबीवीपी का कहना है कि छात्रों की मांगे स्वीकार कर ली गई। विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष पीजी पाठ्यक्रमों में एक कोर्स, एक फीस नीति लागू करने, केंद्रीकृत हॉस्टल आवंटन प्रणाली की स्थापना, सभी कॉलेजों में आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) का गठन एवं उसका सक्रिय संचालन, तथा कॉलेजों में मनमानी फीस वृद्धि पर रोक लगाने जैसी प्रमुख मांगें रखी थीं। धरने के पहले दिन ही प्रशासन ने केंद्रीकृत हॉस्टल प्रणाली ...