लखीमपुरखीरी, सितम्बर 3 -- श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में अवैध वसूली और शैक्षिक भ्रष्टाचार के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों एवं छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज की समाजवादी छात्र सभा ने निंदा की है। छात्र सभा ने कहा कि पुलिस लाठीचार्ज न केवल लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है, बल्कि छात्रों की न्यायपूर्ण मांगों को दबाने का एक अमानवीय, असंवैधानिक प्रयास है। समाजवादी छात्रसभा लखीमपुर खीरी अन्याय के खिलाफ, शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से छात्र हितों में लड़ी जा रही हर लड़ाई में साथ है। संगठन ने युवाओं से अपील करते हैं कि इस कारपोरेट परस्त, छात्र, शिक्षा व रोजगार विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...