सोनभद्र, नवम्बर 7 -- अनपरा,संवाददाता। आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेणुसागर की मेधावी छात्रा आयुषी मेनारिया को सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर "चेयरमैन अवॉर्ड" से सम्मानित किया गया। चेयरमैन अवार्ड आदित्य बिड़ला ग्रुप स्कूल के उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है जिसके अंतर्गत आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कमार मंगलम बिड़ला की ओर से एक लाख रुपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया । विद्यालय के अध्यक्ष एवं रेणुपावर के यूनिट हेड आरपी सिंह ने विद्यालय की प्रार्थना सभा में यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । अपने उद्बोधन में कहा कि सफलता केवल अंकों से नहीं, बल्कि व्यक्तित्व, अनुशासन और निरंतर प्रयास से निर्धारित होती है। इस अवसर विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंधक और यूनिट एचआर हेड आशीष कुम...