जमशेदपुर, नवम्बर 25 -- जमशेदपुर । आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की एक टीम ने एमजीएम अस्पताल का मंगलवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण में विभिन्न विभागों में आयुष्मान के द्वारा दिए जा रहे लाभ और उसमें आवेदनों को भरने की प्रक्रिया की जांच की गई। मरीज के भर्ती होने से लेकर उनके छुट्टी होने तक की कागजातों की भी जांच की गई। टीम ने अधीक्षक से भी विभिन्न विषयों पर जानकारी ली। जिन लोगों को आयुष्मान का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें यह लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है पर भी चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...