जमशेदपुर, दिसम्बर 10 -- जमशेदपुर। एबीएम महाविद्यालय, गोलमुरी में घाटशिला कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. नरेश कुमार ने बुधवार को नए प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। पूर्व प्रभारी प्राचार्या डॉ. बी.पी. महारथा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। छात्र-छात्राओं ने तिलक लगाकर उन्हें कक्ष में प्रवेश कराया। शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अंगवस्त्र और पौधा भेंट कर अभिनंदन किया। पदभार ग्रहण के बाद डॉ. कुमार ने कहा कि कॉलेज का शैक्षणिक माहौल और बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग से संस्थान के विकास का संकल्प भी व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...