चम्पावत, दिसम्बर 15 -- चम्पावत। चम्पावत के एबटमाउंट में ब्रिटिश कालीन ऐतिहासिक चर्च एवं सिमेट्री (कब्रिस्तान) के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार कार्यों को गति देने के लिए 50 लाख की प्रथम किस्त जारी की गई है। 96.96 लाख के केएमवीएन के प्रस्ताव को प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि ब्रिटिश कालीन यह चर्च एवं सिमेट्री प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके संरक्षण से एबट माउंट क्षेत्र में हेरिटेज पर्यटन को गति मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...