पाकुड़, नवम्बर 3 -- महेशपुर। प्रखंड की रोलाग्राम पंचायत अंतर्गत महेशगड़िया फुटबॉल मैदान में चाय चम्पा क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार शाम को बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने फाइनल मुकाबले का उद्घाटन किया। फाइनल मुकाबला एफसी धावाबथान बनाम एफसी रॉयल स्टार टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। अंततः एफसी रॉयल स्टार की टीम ने एक गोल से निर्णायक बढ़त बनाकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को बतौर पुरस्कार 40,000 रुपए नकद एवं उपविजेता टीम को 30,000 रुपए नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि उपासना मरांडी ने खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के न...