रांची, मई 19 -- तमाड़, प्रतिनिधि। पंच परगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा संचालित फुटबॉल लीग के तहत जीईएल चर्च आमलेशा मैदान में एफसी परासी और डीटी तमाड़ के बीच मुकाबला खेला गया। मैच में एफसी परासी ने डीटी तमाड़ को 3-1 से पराजित किया। परासी की ओर से सुनील मुंडा ने 38वें और धनसिंह मुंडा ने 60वें मिनट में गोल किया। डीटी तमाड़ की ओर से मिलन हांसदा ने 75वें मिनट में गोल कर वापसी की, परंतु 82वें मिनट में आत्मघाती गोल से परासी की जीत तय हो गई। सुनील मुंडा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जिन्हें प्रेमपूर्ति ने सम्मानित किया। मुकाबले का संचालन करम मुंडा, निशांत भेंगरा, गोखेन मुंडा और महावीर पुराण ने किया। अगला मुकाबला 20 मई को जाबांज ब्रदर्स और एनवाईबीसी जोजोडीह के बीच होगा। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्त...