पाकुड़, अक्टूबर 7 -- महेशपुर। श्रीरामगड़िया पंचायत अंतर्गत इच्छानगर फुटबॉल मैदान में सोमवार शाम को नाइट क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ केंद्रीय समिति सदस्य पिंकु शेख एवं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद भी मौजूद रहे। विधायक ने परंपरागत तरीके से फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का उद्घाटन किया। फाइनल मुकाबला एफसी जुनियर फुटबॉल टीम नलहट्टी तथा एफसी प्रधान फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। कड़े संघर्ष के बाद पेनाल्टी शूटआउट में एफसी जुनियर फुटबॉल टीम नलहट्टी ने निर्णायक बढ़त बनाकर 1 गोल से जीतकर खिताब ...