फरीदाबाद, दिसम्बर 16 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफसीसीआई) की गवर्निंग बॉडी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को आयोजित की जाएगी। यह बैठक शाम 7.30 बजे रेडिसन ब्लू होटल में होगी। बैठक में फरीदाबाद और एनसीआर के उद्योग व व्यापार से जुड़े अहम विषयों पर मंथन किया जाएगा। एफसीसीआई के जनरल सेक्रेटरी रोहित रुंगटा ने बताया कि बैठक में संगठन की अब तक की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी तथा आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं पर चर्चा होगी। इसके साथ ही उद्योगपतियों को आ रही समस्याओं, एमएसएमई सेक्टर के मुद्दों, सरकारी नीतियों और उनके प्रभावों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में व्यापार को बढ़ावा देने, निवेश आकर्षित करने और प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय के लिए आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं। गवर्निंग बॉडी के सभी सदस्यों से...