कटिहार, अगस्त 15 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत जिला नियोजनालय द्वारा 19 अगस्त को श्रम संसाधन केंद्र एफसीआई मैदान में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा l रोजगार शिविर में कई कंपनी द्वारा विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा l मशीन ऑपरेटर, फीटर, हेल्पर सहित अन्य पदों पर चयन किया जाएगा l अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो l शैक्षणिक योग्यता 8 वी, 9 वी, 10 वी, इंटर, आईटीआई उत्तीर्ण निर्धारित है l रोजगार शिविर में बिहार के किसी भी जिले के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं l चयनित अभ्यर्थियों को 18 हजार रुपया प्रति माह वेतन दिया जाएगा l शिविर में आने वाले अभ्यर्थियों को पासपोर्ट फोटो, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...