पटना, अप्रैल 8 -- भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने मंगलवार तक आठ दिनों में 2550 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। मंगलवार को एफसीआई कार्यकारी निदेशक डॉ. अजीत कुमार सिन्हा और महाप्रबंधक अमित भूषण ने बक्सर में गेहूं खरीद का जायजा लिया। एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू है। एफसीआई के राज्य के 151 खरीद केंद्र बनाए हैं। एफसीआई का दावा है कि न्यूतमक 2425 रुपये प्रति क्विंटल खरीद के बाद 48 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान कर दिया जा रहा है। बक्सर केंद्र पर खरीद के दो घंटे के अंदर भुगतान किया गया। इस केंद्र पर खरीद का जायजा लेने के दौरान उपमहाप्रबंधक सुशील कुमार और राजेश सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...