सासाराम, दिसम्बर 18 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। एफसीआई नटवार से अनाज दिलाने के नाम पर 1.98 करोड़ की ठगी मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ की है। बताया जाता है कि मामले में 11 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। मामले में 11 दिसंबर को नामजद आरोपित प्रदीप देव को भी स्थानीय थाने के सहयोग से गोपलगंज जिला स्थित इनके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पूछताछ में पता चला कि यही ठगी का मुख्य सरगना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...