हजारीबाग, नवम्बर 8 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के निर्देशानुसार विभाग के उपसचिव राम कृष्ण कुमार और डीएसओ मुरली यादव ने शनिवार को बरकट्ठा में हो रहे खाद्य आपूर्ति गोदाम और मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। उपसचिव ने बताया कि विभाग के द्वारा एसओपी का शत प्रतिशत अनुपालन और मरम्मत कार्य के क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में औचक निरीक्षण किया जा रहा है। मौके पर बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मिन्टु रजक, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार रवि, कनिय अभियंता मुकेश दास, प्रशांत सहाय समेत आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...