लखनऊ, मार्च 17 -- अयोध्या रोड पर शनिवार शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने अयोध्या रोड स्थित एक ढाबे के पास एफसीआई (फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के महाप्रबंधक संदीप कुमार पांडेय और उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। रॉड और सरिया से पीटा। शोर सुनकर स्थानीय लोग दौड़े हो हमलावर भाग निकले। हमले में संदीप पांडेय का सिर फट गया। उनका बेटा भी चोटिल हुआ। दोनों को चंदन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। संदीप पांडेय का आरोप है कि वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितताओं के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे हैं। साजिशन उन पर हमला कराया गया है, ताकि पैरवी न कर सकें। इलाज के बाद हालत सामान्य होने पर संदीप पांडेय ने बाइक सवार तीन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। संदीप पांडेय के मुताबिक वह बीबीडी ग्रीन सिटी स्थित घर से शनिवार शाम बेटे के साथ...