पटना, जनवरी 28 -- मनेर थाना क्षेत्र के छितनावां बधार में अपराधियों ने रविवार की देर रात एफसीआई के कर्मी सह जमीन कारोबारी राजदेव राय (50) की गोली मारकर हत्या कर दी। जमीन के पैसे के विवाद में हत्या की बात सामने आई है। इस मामले में मृतक के भाई संतोष कुमार ने सात लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने दाउदपुर निवासी सोनू कुमार और छितनावा के चंदन कुमार नाम के दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी स्व. बुधन राय के बेटे राजदेव राय रविवार की देर शाम घर से निकले थे। रात में उन्होंने बेटे को फोन कर बताया था कि उन्हें कोई परेशान कर रहा है। बाद में परिजनों ने जब उन्हें फोन किया तो उनका मोबाइल बंद आने लगा। जिसके बाद परिवार ...