नोएडा, सितम्बर 27 -- नोएडा। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) उत्तर क्षेत्र की टीम ने अखिल भारतीय अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। एफसीआई का उत्तर क्षेत्र का कार्यालय सेक्टर-24 में है। श्रीनगर में तीन दिन पहले समाप्त हुई प्रतियोगिता में उत्तर क्षेत्र ने पश्चिमी क्षेत्र को 5-0 से करारी शिकस्त दी। स्ट्राइकर डेविड ने शानदार हैट्रिक गोल दागे। फाइनल में पीयूष भंडारी तथा मिलिंद नेगी ने एक-एक गोल किया। फाइनल में एफसीआई के तीन प्रतिष्ठित अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसमें अंतरराष्ट्रीय रेफरी (फीफा) रिजवान उल हक, उत्तर क्षेत्र टीम के प्रशिक्षक रविंदर सिंह राणा, और प्रबंधक संजीव भल्ला को सम्मानित किया गया। पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर जोगिंदर सिंह रावत उत्तर क्षेत्र टीम के हिस्सा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...