बदायूं, फरवरी 20 -- जैव ऊर्जा नीति 2022 के तहत प्रदेश में स्थापित सीबीजी प्लांट तथा अन्य बायोमॉस आधारित संबंधित इकाईयों को फसल अवशेष उपलब्ध कराये जाने को इन-सीटू एवं एसएमएएम योजना के तहत जिले में प्राप्त 02 लक्ष्यों के सापेक्ष एफपीओ एवं उनके सदस्य किसानों को एग्रीगेटर के रूप में अनुदान दिया गया है। जिसको लेकर बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय समिति की बैठक की गई। जिसमें मैक लखनपुर एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी गांव लखनपुर और ब्लाक जगत एवं म्याऊं फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी गांव नबीगंज ब्लाक म्याऊं एवं उनके किसान सदस्यों का चयन किया गया। समिति के सदस्यों में सीडीओ, डीडी कृषि, डीएओ, पीओ यूपी नेडा, एचपीसीएल सैंजनी, दातागंज के प्रतिनिधि एवं एलटीएम सहित अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...