बस्ती, फरवरी 27 -- बस्ती। कृषि उत्पादक संगठन (एफपीओ) की मंडल स्तरीय कार्यशाला मंडलायुक्त की अध्यक्षता में 27 फरवरी को सुबह 11.00 बजे से आयुक्त सभागार में आयोजित होगी। उक्त जानकारी संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चंद्र तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि यूपी एफपीओ शक्तिपोर्टल पर बस्ती में 20, संतकबीरनगर में 10 और सिद्धार्थनगर में 20 एफपीओ प्रतिभाग करेंगे। इसमें उप निदेशक कृषि, कृषि अधिकारी, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, गन्ना विभाग के जनपदीय अधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...