पीलीभीत, अक्टूबर 28 -- पीलीभीत। संवाददाता एक नवंबर से शुरू होने जा रहे पीटीआर में पर्यटन सत्र को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। पीटीआर में तैयारियों के क्रम को भांपने के लिए एफडी रमेश चंद्र और डीएफओ मनीष सिंह ने जंगल में भ्रमण किया। साथ ही जंगल की सभी हट को साफ सुथरा और व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। सोमवार को भी डीएफओ मनीष सिंह ने जंगल में भ्रमण कर तैयारियों को परखा। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी। शनिवार को एफडी के निर्देश के बाद सोमवार को भी तैयारियां तेज रही। अब चूंकि पर्यटन सत्र शुरू होने में महज तीन से चार दिन का समय शेष है। ऐसे में बराही गेट और महोफ समेत मुस्तफबााद में भी सैलानियों के लिए तैयार की गई पार्किंग और कैंटीन आदि में हो रहे कार्यों को देखा। रेस्ट हाउस को देख कर इसमें आवश्यक निर्देश दिए। कई गेस्ट हाउस आदि में आवश्यक संसाधनों को ...