हाथरस, जून 14 -- फोटो- 44- मंडी में खराब फल नष्ट कराते खाद्य सुरक्षा अधिकारी। एफडीए की टीम ने सडे-गले कटे-फटे फल कराए नष्ट - एफडीए की टीम द्वारा फल-सब्जी मंडी में चलाया गया जागरुकता अभियान हाथरस। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय रणधीर सिंह के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एफडीए की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत कमला बाजार लक्ष्मी टॉकीज के पास स्थित संजू बाबा पडाके- चांट वाले की प्राप्त शिकायत के आधार तैयार गुजिया का नमूना लिया गया। यहां के बाद अलीगढ रोड स्थित नवीन फल व सब्जी मण्डी का निरीक्षण किया गया। यहां पर बिकी के लिए रखे सडे-गले कटे-फटे फल नष्ट कराते हुए विक्रेताओं को चेतावनी दी गयी कि वे साफ-सुथरे व ताजी फल और सब्जी बेचें। मौके पर खाद्य कारोबारकर्ता अमित से 25 किलोग्राम आम, संदीप से...