जमशेदपुर, नवम्बर 26 -- जमशेदपुर। एफटीएस (फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी) एकल अभियान की ओर से ग्रामीण शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन के कार्यों पर आधारित एक प्रस्तुति सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जमशेदपुर के सभागार में बुधवार को आयोजित की गई। इस प्रस्तुति का उद्देश्य समाज के प्रमुख उद्योगपतियों एवं व्यावसायिक संगठनों को एकल अभियान के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के कार्यों से जोड़ना था। कार्यक्रम में एकल द्वारा संचालित एकल विद्यालय, संस्कार केंद्र, स्वास्थ्य शिविर, प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा ग्रामीण शिक्षा के प्रभाव पर जानकारी प्रस्तुत की गई। प्रस्तुति वीडियो, मॉड्यूल एवं वास्तविक जमीनी अनुभवों से सजी थी। उपस्थित सभी सदस्यों ने एकल के कार्यों की सराहना की और इसे ग्रामीण भारत में शिक्षा एवं संस्कार आधारित सामाजिक परिवर्तन का एक ...