हल्द्वानी, फरवरी 7 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी (एफटीआई) में वन विभाग ने छात्रों एवं महिलाओं में पर्यावरण एवं वनों के प्रति जागरुकता एवं कौशल विकास को बढ़ाने को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घघाटन अकादमी की डायरेक्टर डॉ. तेजस्विनी पाटिल ने किया। कार्यशाला में पेंटिंग, मूंज घास, हैंडी क्राफ्ट, जूट बैग, कैडिल, धूप, एपेण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 12 स्कूल के छात्र छात्राओं व 57 महिलाओं ने हिस्सा लिया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उप वन संरक्षक डॉ. अभिलाषा सिंह, सूरज तिवारी, आशीर्वाद करियार, मयंक मेहता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...