गुड़गांव, जुलाई 21 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर सीडी चौक पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे से हादसे का खतरा है। यह आशंका भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने जताई है। एनएचएआई ने इस सिलसिले में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) को पत्र लिखकर एमओयू (समझौता पत्र) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। पिछले साल जीएमडीए ने 16 करोड़ रुपये की लागत से चार जगह पर एफओबी बनाने की योजना बनाई थी। इसमें गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर सीडी चौक और रहेजा मॉल के सामने एफओबी बनाना था। एनएचएआई ने रहेजा मॉल के सामने एफओबी निर्माण की मंजूरी देने से इंकार कर दिया, जबकि सीडी चौक पर एफओबी निर्माण के लिए 29 मई को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया। गत तीन जुलाई को जीएमडीए और एनएचएआई के बीच इस एफओबी निर्माण को लेकर एमओयू हुआ।...