लखीमपुरखीरी, मार्च 10 -- लखीमपुर। होली त्योहार पर खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें लगातार छापामारी कर रही हैं। दुकानों पर खाद्य पदार्थों की जांच के साथ ही सैंपल भरे जा रहे हैं। रविवार को टीमों ने सात सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजे हैं। होली अभियान के तहत अब तक 35 सैम्पल भरकर जांच को भेजे गए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा बृजेन्द्र शर्मा ने बताया कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को सचल दल ने अभियान चलाकर सात नमूने एकत्र कर जांच को प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। अभियान के दौरान मोहम्मदी से एक खोया का एक व बर्फी का एक, उचौलिया से एक खोया, शंकरपुर मोहम्मदी से एक कुंदा मिठाई का सैम्पल भरा गया। वहीं पतरासी से एक खोया, रामापुर से एक क्रीम व एक देशी घी का सै...