संतकबीरनगर, जून 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। लोगों के घरों से निकलने वाल शौचालय के मल को भी चोकहर में शुद्ध किया जा रहा है। इससे न तो पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है और न ही भूगर्भ जल। विशेष ट्रीटमेंट के माध्यम से इस मल को उपयोगी बनाया जा रहा है। जिले में एसटीपी के अभाव में लोगों के टैंक से निकलने वाले मल को शोधित किया जा रहा है। आम लोगों के घरों में बने शौचालय के टैंक से निकलने वाले मलवे को टैंकर में भर कर चोकहर में पहुंचाया जा रहा है। वहां पर बनाए गए गड्ढे में मल को डाल दिया जाता है। कुछ विशेष केमिकल के माध्यम से इसे पानी में तब्दील कर दिया जाता है। इससे पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होता है। इससे निकलने वाले पानी से आस पास के पौधों की सिंचाई हो जाती है। ईओ नगरपालिका अवधेश कुमार भारती ने बताया कि अभी शहर में सीवर लाइन नहीं पड़ी है। ऐसे में लो...