रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- रुद्रपुर। शनिवार को काशीपुर रोड स्थित इंद्रा चौक पर उस समय अफरातफरी मच गई। जब एक ऑटो अचानक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। इससे राहगीरों और अन्य वाहनों के लिए खतरे की स्थिति पैदा हो गई। मौके से गुजर रहे एफएसओ महेश चंद्र ने स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर लगवाया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसे एफएसओ ने हटवाया और यातायात को व्यवस्थित ढंग से चलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...