मधुबनी, दिसम्बर 27 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार शनिवार को पुलिस केंद्र पहुंचकर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी वाहन का जायजा लिया। वाहन में उपलब्ध अत्याधुनिक उपकरणों का एसपी ने गहन निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य आपराधिक घटनाओं में अनुसंधान की गुणवत्ता को बढ़ाना और साक्ष्यों के संकलन में आधुनिक तकनीक का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना है। एसपी ने वहां उपस्थित फॉरेंसिक विशेषज्ञों और तकनीकी टीम को उपकरणों के उचित रखरखाव और हमेशा रेडी टू यूज मोड में रखने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...