मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कुढ़नी थाने की पुलिस ने बुधवार को पटना एफएसएल से लाई गई जांच और डीएनए रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या तीन में पेश किया। कोर्ट ने रिपोर्ट का अवलोकन किया। इसके बाद मामले की आईओ अंजलि कुमारी ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए रिपोर्ट की प्रति ली। इस मामले में गुरुवार को न्यायालय में आरोपित रोहित सहनी के खिलाफ पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी। इसकी तैयारी कर ली गई है। इसके बाद मामले में स्पीडी ट्रायल चलाई जाएगी। कुढ़नी पुलिस ने बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में बच्ची और आरोपित के कपड़े, घटनास्थल से लिए गए खून के नमूने, आरोपित के कपड़े पर लगे खून के छींटे समेत कई नमूना संग्रहित किया था। पोस्टमार्टम में संग्रहित प्रदर्श की जांच भी एफएसएल से कराई जा रही थी। इस तरह समग्र एफएसएल र...