गिरडीह, जनवरी 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर हरिजन टोला के उमेश दास के घर हुए विस्फोट मामले में पुलिसिया तफ्तीश तेज हो गई है। मंगलवार सुबह से ही जहां एसडीपीओ जीतवाहन उरांव एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो मामले की तहकीकात में जुट गये थे। वहीं दोपहर होते-होते एफएसएल रांची की टीम भी गिरिडीह जांच के लिए पहुंच गई। एफएसएल की टीम यहां आने के बाद सीधे उमेश दास के घर घटनास्थल पर पहुंची। यहां टीम लगभग तीन घंटे तक रूकी और घटनास्थल का बारिकी से जांच किया। इस दौरान जले हुए सामानों से टीम के अधिकारियों ने सैंपल उठाया। वहीं घर में रखे सामानों की भी जांच की गई। टीम शाम को जांच करने के बाद लौट गई। तीन सदस्सीय टीम सहायक निदेशक की अगुवाई में गिरिडीह जांच के लिए आयी थी। टीम में सहायक निदेशक के अलावा दो वैज्ञानिक सहायक श...