मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मोतीपुर नगर परिषद के वार्ड 13 नेता रोड स्थित गेना लाल साह के मकान में आग लगने की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती है। एफएसएल की टीम ने चार घंटे से अधिक तक घटनास्थल पर जांच की। प्रारंभिक जांच के दौरान घर में किसी पेट्रोलियम पदार्थ या केमिकल आदि का अंश नहीं पाया गया है। राख और अन्य नमूने की जांच लैब में कराई जाएगी, जिससे पता चलेगा कि अवशेषों में किस तरह के अवयव हैं। इधर, 70 प्रतिशत तक जल चुकी माला और साक्षी को एसकेएमसीएच से रेफर किए जाने के बाद पटना के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। माला का पुत्र अभिषेक साथ में गया हुआ है। दोनों की हालत दूसरे दिन भी चिंताजनक बनी हुई है। लालाबाबू प्रसाद और उनकी पत्नी पुष्पा देवी का मेडिकल के बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है। एसडीपीओ पश्चिमी वन स...