लखीसराय, जून 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर मतपत्रों की छपाई से पहले की एक अहम प्रक्रिया एफएलसी फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य शुक्रवार को पूरी तरह से संपन्न हो गया। एफएलसी प्रक्रिया का आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार किया गया था, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट की जांच बारीकी से की गई। एफएलसी के तहत सभी मशीनों की तकनीकी जांच, सीलिंग, नंबरिंग और उनकी फंक्शनिंग की परख विशेषज्ञों की देखरेख में की गई। यह कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से किया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रक्रिया को अंजाम दिया गया । चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रूप से स्ट्रॉन्ग रूम में जमा किया गया है। एफएलसी के सफल आयोजन से यह सुनिश्चित हो ...