गंगापार, अगस्त 30 -- शनिवार दोपहर ब्लॉक संसाधन केंद्र धनूपुर में चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण के चतुर्थ बैच के अंतिम दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह ने निरीक्षण किया। प्रशिक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी धनूपुर शिव औतार के निर्देशन में संचालित किया जा रहा था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण कर रहे सेवारत अध्यापकों से अपने अपने विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चों का नवीन नामांकन बढ़ाने हेतु अपील की। समय से विद्यालय में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य एवं अन्य विभागीय कार्यों को समय से पूर्ण करने को आदेशित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव औतार ने बीएसए द्वारा बताए गए कार्यों को अक्षरशः अनुपालन करने की अपील की। बीएसए के प्रथम आगमन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी व प्राथमिक शिक्षक संघ धनूपुर के अध्यक्ष अफरोज अहमद ने पुष्पगुच्छ देखकर स्वागत ...