कटिहार, नवम्बर 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जारी एफ एल एन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी) एवं एलईपी (लर्निंग एन्हांसमेंट प्रोग्राम) वितरण रिपोर्ट में कटिहार जिले का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है। जिले के 1965 स्कूलों में से 214 स्कूलों में अब तक इसका वितरण अद्यतन शुरू हो गया है, जो कुल का 10.89 प्रतिशत है। इस प्रक्रिया के तहत छात्रों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक क्षमता से जुड़ी अध्ययन सामग्री वितरित की जा रही है। जिले के 5,76,075 नामांकित छात्रों में से अब तक 1,327 को एफएलएन सामग्री और 697 को एवं ईपी सामग्री वितरित की जा चुकी है। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत यह कार्य ई-शिक्षाकोश पोर्टल के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। 1965 स्कूलों में से 487 स्कूलों ने...