उन्नाव, जनवरी 20 -- उन्नाव। एफएमडी टीकाकरण का महाअभियान 22 जनवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगा। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुओं में संक्रामक घातक बीमारी खुरपका, मुहपका (एफएमडी) रोग को जड़ से मिटाने के लिए सांतवें चरण के टीकाकरण का बिगुल फूक दिया गया है। 22 जनवरी से पूरे जनपद में विशेष अभियान शुरू होने जा रहा है जो अगले 45 दिनो तक युद्ध स्तर पर चलेगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि जिले को कुल 3,40,000 एफएमडी वैक्सीन अभी तक प्राप्त हो चुकी है। जिससे जनपद के गोवंशो एवं महिषवंशी पशुओं को सुरक्षा का कवच मिल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...