फरीदाबाद, अगस्त 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में पेयजल संकट से निपटने के लिए नगर निगम की तर्ज पर फरीदाबाद फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण भी टैंकरों से पानी की आपूर्ति करेगा। एफएमडीए के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में छह टैंकर संचालकों का पंजीकरण किया गया है, जो जरूरत के अनुसार कॉलोनियों व सेक्टरों में पानी पहुंचाएंगे। शहर में पेयजल बढ़ती समस्या से निपटने और धडल्ले से बिना पंजीकरण चल रहे प्राइवेट टैंकरों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी है। योजना के तहत प्राइवेट टैंकर संचालकों को एफएमडीए में पंजीकरण कराना होगा। जिससे एक ओर जहां भूजल दोहन रोकने में भी सहायता मिलने की उम्मीद है। टैंकर से नियमित खपत का भी रिकॉर्ड बनाया जा सकेगा और सुधार की दिशा में कदम उठाए जा सकेंगे। यह व्यवस्था विश...