फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- खत्म करो इंतजार फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) परियोजना को लेकर सरकार से जल्द बजट आवंटन का इंतजार किया जा रहा है। मंजूरी के बाद पीडब्ल्यूडी की ओर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिससे स्मार्ट सिटी से नोएडा-गाजियाबाद की दूरी मात्र 30 मिनट में सिमट जाएगी। स्मार्ट सिटी से रोजाना करीब 50 हजार लोग नौकरी व अन्य कामों के लिए नोएडा-गाजियाबाद आवाजाही करते है। नोएडा और फरीदाबाद के बीच यमुना नदी है। इस कारण दो राज्यों के बीच अभी कोई सीधी सड़क नहीं है। लोगों को सड़क मार्ग से कालिंदीकुंज होकर नोएडा जाना पड़ता है। यहां ज्यादा समय भारी जाम लगता है। लोगों का 10 मिनट का सफर एक घंटे में पूरा होता है। साथ ही लोगों को भारी ट्रैफिक से जूझना पड़ता है। यही हाल दिल्ली की तरफ से नोएडा जाने पर होता है। वही...